द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बिहार के सासाराम का है. जहां अपराधियों ने आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. छात्र राजद के प्रदेश सचिव रहे मनोज कुमार की हत्या दिनारा के करहगर में गोली मारकर कर दी गई.
मृतक मनोज यादव बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर के निवासी थे. पहले तो ऐसा प्रतीत हुआ कि सड़क दुर्घटना में मनोज की मौत हुई है. लेकिन शव देखने से परिजनों ने स्पष्ट किया कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
दरअसल, यह इलाका रोहतास तथा बक्सर का सीमावर्ती क्षेत्र है. रात में वह बाइक से अपने घर से निकले थे. लेकिन फिर खबर आई कि मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनोज के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
आपको बता दें कि मनोज कुमार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बेहद करीबी भी थे. तेज प्रताप यादव से अक्सर उनकी मुलाकात होती रहती थी. मनोज कुमार की हत्या के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर तेज प्रताप ने निशाना साधते हुए कहा है कि कुशासनी राक्षस ने अब हमारे एक मजबूत सिपाही को निगल लिया है.