द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल संवाद कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनके ऊपर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने संवाद में लालू परिवार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पति-पत्नी के राज में कैबिनेट की बैठक नहीं होती थी. बस फिर क्या इसपर आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है.
उन्होंने कहा है कि बिहार का शायद ही कोई ऐसा मुख्यमंत्री होगा जो इस तरीके का बयान देगा. इस तरह का बयान कोई पागल सीएम ही दे सकता है. जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को पागल बता दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि सारी कार्यवाही ऑन रिकॉर्ड होती है. नीतीश कुमार को थोड़ा सा भी शर्म हैं तो कागजात निकाल कर तो देख लीजिए. नीतीश कुमार सम्मेलन में जनता दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू- राबड़ी राज पर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में नीतीश कुमार ने कहा था कि क्या कभी उनके शासनकाल में कैबिनेट मीटिंग हो पाती थी, पगला गए हैं जो इस तरीके का बयान दे रहे हैं.