द एचडी न्यूज डेस्क : राजद के विधायक सह प्रधान महासचिव आलोक मेहता के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. आलोक मेहता के अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक बागी कुमार वर्मा, पूर्व सांसद व राजद विधायक राजवंशी महतो और राजद विधायक राजेश कुमार मौजूद थे. राजद नेता ने अपने आवास पे आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार एक ही एजेंडे डिसइन्वेस्टमेंट पर लगी है. वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने में लगी है. रेलवे इन्शुरन्स एयरलाइंस सबको बेचा जा रहा है.
आलोक मेहता ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के लिए इन्शुरन्स काफी मायने रखता था लेकिन उसे भी बेचा जा रहा है. बिहार की डबल इंजन की सरकार ने विगत वर्ष में जो भी काम किए है वो बिहार को बर्बाद करने की योजना है. पिछले दिनों किसान आंदोलन में भी कोई सुनवाई नहीं हुई. कृषि कानूनों से किसान का नहीं पूंजीपतियों का भला होगा. भारतीय जनता पार्टी और तमाम पार्टी दूसरे दलों को धमकाकर अपने साथ बुलाते है.
पिछले दिनों रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने तथाकथित घर वापसी की वो एनडीए के गोद में जा बैठे. जब उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था. वो खराब शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते थे. कहते थे कि नीतीश कुमार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. अब जनता कुशवाहा से सवाल कर रही है कि क्या अब बिहार में शिक्षा व्यवस्था ठीक हो गई? कुशवाहा ने अपने समर्थकों को धोखा दिया और इतने दिनों तक भ्रम में रखा.
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन उन्होंने जदयू जॉइन कर लिया उस दिन उनकी राजनीति का समापन था. पहले उपेंद्र कुशवाहा ये स्पष्ट करे कि वे कृषि कानून का समर्थन करते है ये विरोध करते है. सरकार आम आदमियों को जोर का झटका धीरे-धीरे दे रही है. राजद नेताओं का ये कहना है कि कुशवाहा का विज़न गलत है. उन्होंने हमारे मंच पर आकर लोगों का विश्वास जीता था और अब धोखा दे दिया. सबकी इच्छा है कि जगदेव बाबू के विचार की सरकार बने. जगदेव बाबू के संरक्षक तो लालू प्रसाद यादव है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट