द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें लालू प्रसाद यदाव, तेजस्वी समेत 20 राजद नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन इस स्टार प्रचारकों की सूची में तेजप्रताप यादव का नाम गायब है. वहीं इस स्टार प्रचारकों की सूची में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी का नाम भी नहीं है.
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा. इसको लेकर सियासी दल तैयारियों में जुट गया है. इस बीच राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी. वहीं इस सूची में लालू सुप्रीमो लालू यादव पहले स्थान पर है. लालू यादव फिलहाल दिल्ली में है. वे स्वस्थ कारणों के चलेत जमानत पर है. बिहार उपचुनाव के प्रचार में उनकी मौजूदगी की खबर मिल रही थी. इस बीच राजद ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है.
दरअसल, दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लेकिन सूची में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव जो पार्टी नेता होने के साथ ही हसनपुर से विधायक भी हैं को जगह नहीं दी गई है. वहीं, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है.
स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज कुमार झा, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, रामवृक्ष सदा, साधु पासवान और भरत मंडल का नाम शामिल है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट