द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक है. ऐसे में उम्मीदवारों को सिंबल देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजद ने भी विस चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राजद की तरफ से पार्टी दूसरे चरण में 56 और तीसरे में 46 सीटों पर लड़ेगी.
पटना की दीघा, बांकीपुर व पटना साहिब सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. कुम्हरार से राजद ने डॉ. धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस बुधवार को सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करेगी.
दूसरे चरण के उम्मीदवार
अलौली-(सु) राम वृक्ष सदा
बख्तियारपुर-अनिरुद्ध कुमार
बिहारशरीफ-सुनील कुमार साहू
परबत्ता-दिगंबर चौरसिया
बरुराज-नंद कुमार राय
हरसिद्दी-(सु) नागेन्द्र राम
केसरिया-संतोष कुशवाहा
कल्याणपुर-मनोज यादव
मधुबन-मदन साह
शिवहर-चेतन आनंद
सीतामढ़ी-सुनील कुमार
रून्नीसैदपुर-मंगीता देवी
बेलसंड-संजय गुप्ता
मधुबनी-समीर कुमार महासेठ
राजनगर(सु)-रामअवतार पासवान
गौरा बौराम-अफजल अली खां
दरभंगा ग्रामीण-ललित कुमार यादव
मीनापुर-राजीव कुमार
कांटी-मोहम्मद इसरायल मंसूरी
साहेबगंज-राम विचार राय
बैकुंठपुर-प्रेमशंकर यादव
बरौली-रियाजुल हक राजू
हथुआ-राजेश कुशवाहा
सीवान-अवध बिहारी चौधरी
रघुनाथपुर-हरिशंकर यादव
बड़हरिया-बच्चा पांडेय
गोरियाकोठी-नूतन वर्मा
एकमा-श्रीकांत यादव
बनियापुर-केदार नाथ सिंह
तरैया-सिपाही लाल महतो
मढ़ौड़ा-जितेन्द्र कुमार राय
छपरा-रंधीर सिंह
गरखा-(सु) सुरेन्द्र राम
अमनौर-सुनील राय
परसा-छोटे लाल यादव
सोनपुर-रामानुज प्रसाद
हाजीपुर-देव कुमार चौरसिया
राघोपुर-तेजस्वी यादव
महनार-वीणा देवी
उजियारपुर-आलोक कुमार मेहता
मोहिउद्दीननगर-ऐज्या यादव
हसनपुर-तेज प्रताप यादव
चेरिया बरियारपुर-राजवंशी महतो
साहेबपुर कमाल-सतानंद संबुद्ध
बिहपुर-बुलो मंडल
गोपालपुर-शैलेश कुमार
पीरपैंती (सु)-रामविलास पासवान
नाथनगर-अली अशरफ सिद्दीकी
अस्थावां-अनिल महाराज
इस्लामपुर-राकेश रौशन
हिलसा-शक्ति सिंह यादव
कुम्हरार-डॉ. धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी
फतुहा-रामानंद यादव
दानापुर-रीतलाल यादव
मनेर-भाई विरेंद्र