रांची : केली बंगले में रिम्स के पेईंग वार्ड में शिप्टिंग के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एम्स के पेईंग वार्ड कमरा नंबर-11 में रह रहे लालू प्रसाद यादव को त्रिस्तरीय सुरक्षा मिली है. इसमें पहले स्तर की सुरक्षा पेईंग वार्ड के मेन गेट पर है. दूसरी सुरक्षा वार्ड के भीतर और सुरक्षा का तीसरा घेरा उनके कमरे 11 के पास लगाया गया है.

इतना ही नहीं लालू प्रसाद जब कमरे के बाहर टहलने निकलेंगे तो उनके चारों ओर सुरक्षा तैनात रहेगी. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति ना मिल सके लालू सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारियों को दी गई है. समय-समय पर रांची के एसएसपी और एसपी उनकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे. लालू प्रसाद की सुरक्षा में तीन दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है.
