PATNA : एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 वे मन की बात हो रही है। वहीं दूसरी ओर आरजेडी और महागठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है। आपको बता दें कि विधायक आवास के बाहर वीरचंद पटेल पथ पर धरना पर बैठ कर विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं और सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी पर हमला करते कहा बहुत हो गया मन की बात अब करो काम की बात।
साथ ही प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने की बातें कहते है। इतना ही नहीं अच्छे दिन आने की बातें महंगाई कम करने की बातें कहते है। लेकिन सिर्फ जनता को ठगने के लिए बातें मत कीजिए। जब से भाजपा आया है तब से महंगाई बढ़ती ही जा रही है। लोकतंत्र बचाओ ,संविधान बचाओ, देश बचाओ नारों के साथ राजद के द्वारा विरोध किया जा रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट