PATNA: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता करते हुए अपनी पार्टी के कमजोर होने की बात कहते हुए अपनी ही पार्टी नेता एवं सीएम नीतीश से सवाल पूछा है। उन्होने कहा है कि “हमने पत्र में सारी बातें साफ साफ लिख दी है। हमारी बातों पर मुख्यमंत्री ध्यान नही दे रहे है।”
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जोर देते हुए कहा कि राजद की ओर से जो डील हुई है वो मुझे जानना है। पार्टी रोज कमजोर हो रही है। जब मेरी बातों पर ध्यान नही दिया गया तब मैंने साथियों को बुलाया है।
पार्टी में हर समाज के लोग है। यह पार्टी बर्बाद होगी तो कई लोगों का अरमान ध्वस्त होगा। हम दल को छोड़ना नहीं चाह रहे हम चाहते है दल मजबूत हो। राजद के लोग कहने लगे है आप हटिए मुख्यमंत्री जी और राजद नेताओं को शपथ दिलवाइए।
ललन सिंह के ट्वीट पर कहा ये मनगढ़ंत कहानी नहीं है। मुख्यमंत्री जब कह रहे है की 2025 में तेजस्वी संभालेंगे तो कही न कही बात तो जरूर हुई है।
पटना से विशाल की रिपोर्ट