रांची : शनिवार का दिन चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए खास होता है. तीन लोगों से लालू प्रसाद यादव शनिवार को मुलाकात करते हैं. हालांकि इस शनिवार कुल दो ही लोग से लालू प्रसाद यादव की मुलाकात हो पाई, जिसमें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और झारखंड प्रदेश राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव शामिल रहे. जेल मैनुअल के तहत शनिवार का दिन मुलाकात ही के लिए तय है. लालू के सेहत का हाल जानने रिम्स पहुंचे शिवानंद तिवारी ने कहा लालू के सेहत में सुधार हो रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे पर भी लालू यादव से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि यूपी में 50 हजार वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती है. इसलिए नरेंद्र मोदी यूपी में जीत पर इतराए नहीं. राज्य और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है, दोनों में लोगों का मिजाज अलग होता है. इसलिए अगर मोदी इसको 2024 का ट्रेड से मानकर इतरा रहे हैं तो मोदी इतराए नहीं. 2024 में अभी काफी लंबा समय बाकी है. इस बीच क्या कुछ होगा यह अभी से अनुमान लगाना सही नहीं है.
वहीं मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस तरह की राजनीति मोदी ने शुरू की है. उससे पूरे देश में सांप्रदायिकता का माहौल और अघोषित आपातकाल लागू है. शिवानंद तिवारी के साथ झारखंड प्रदेश राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने भी मुलाकात किया. हालांकि वे मीडिया से रूबरू नहीं हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट