द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का बुधवार आखिरी दिन है. कल विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश किया जाना है. इधर, राजद ने राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी समेत कई अन्य मुद्दों के विरोध में आज बिहार विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है. पार्टी ने राज्य भर के युवाओं से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर युवा राजद कार्यकर्ताओं का आने का सिलसिला जारी है. विधानसभा घेराव को लेकर राजद के कार्यकर्ता एकजुट होने की तैयारी में जुट चुके हैं. कुछ देर में तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी देंगे.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर एक कार्यकर्ता पूरे शरीर को पेंट करके आया है. लालू यादव के कार्यकर्ता पूरे बदन को राजद में रंग कर दिख रहा है. साथ ही लालटेन भी लटका रखा है. कार्यकर्ता लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर बदन पर लिखवाकर कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट