द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. सदन में विपक्ष का सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला जारी है. सदन के बाहर राजद विधायक भाई वीरेंद्र का भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजद विधायक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की यह नियत ही रही है कि छोटे दलों को तोड़ो और अपने में मिलाओ.
राजद नेता ने कहा कि मुकेश साहनी से भी कुछ गलतियां हुई है उन गलतियों को उनसे सबक लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह सोचें कि आगे उनको क्या करना है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. राजद का मानना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है यह फैसला तो मुख्यमंत्री को लेना है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट