मोतिहारी : राजद के हरसिद्धि सीट से विधायक रहे राजेंद्र राम का टिकट इस बार कट गया है. हालांकि टिकट कटने के पीछे राजेंद्र राम ने पार्टी के एक शीर्ष नेता पर आरोप लगा रहे हैं. टिकट कटने के बाद राजेंद्र राम ने फैसला लिया है कि वह पांच सात तक वनवास पर रहेंगे.
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में पिछली दफा चार विधायक ने जीत हासिल किया था. जिसमें राजेश कुमार के साथ राजेंद्र राम भी थे. इस बार पार्टी ने दोनों विधायक का टिकट काट दिया है. जिसमें आरोप है कि इस खेल में पार्टी के एक बड़े नेता का कारनामा है. वहीं टिकट कटने के बाद राजेंद्र राम ने घोषणा किया कि वे पार्टी के लिए वफादार है और रहेंगे. साथ ही चुनाव भी इस बार नहीं लड़ेंगे, लेकिन इस बीच वे अब पांच वर्ष तक राजनीतिक रूप से वनवास काटेंगे.