द एचडी न्यूज डेस्क : भागलपुर में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी. इसी को लेकर जमुई से राजद विधायक विजय प्रकाश ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर सीएम नीतीश क्यों चुप है. यह राज्य का दुर्भाग्य है. इस मसले पर नीतीश कुमार क्यों नहीं कुछ बोलते हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कहां है. आपका स्वास्थ व्यवस्था कहां है.
विजय प्रकाश ने कहा कि भागलुपर में जनैदन यादव के परिवार वालों का एंबुलेंस के बिना मौत हो गई. एंबुलेंस रहते उन्हें एंबुलेंस नहीं दिया गया. इससे तो यहीं समझ आता है कि आपकी सरकार निष्क्रिय हो गई है. आपकी अंतरआत्मा मर चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ठेले पर चलने का काम कर रही है. नीतीश कुमार बिहार में पूरी तरह फेल हो चुकी है. इसका हिसाब बिहार की जनता दो महीने के बाद चुनाव में जरूर देगी. बिहार के हर जिलों को लेकर विजय प्रकाश ने सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जमुई और जहानाबाद में भी यहीं हुआ. किसी भी जिले का स्थिति ठीक नहीं है. नीतीश कुमार के बारे में कोई भी उदाहरण देना कम ही होगा. इनके निकम्मेपन का हिसाब बिहार की जनता जरूर देगी. नीतीश कुमार के बारे में विशेष बोलना बिहारियों का श्रर्मिंदा करने के बराबर है.
नीतीश कुमार ने कोविड-19 के बारे में कहा है कि हमने सही समय पर इसका सही प्रयोग किया है. इस पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार सही बोल रहे हैं क्योंकि उन्होंने जो भी किया है केवल दिखावा किया है. क्योंकि दरी, बिछावन, मच्छरदारी, साबून, साड़ी, धोती और गमछा सभी में घोटाला किया गया है. प्रत्येक दिन 5300-5300 रुपए के नाम पर लूटने का काम किया है. जो लोग क्वारंटाइन सेंटर में गए उनको 5300 के नाम पर 53 रुपए का खाना भी नहीं दिया गया. इनका जो गांव में हरेक माल नहीं चलता 20 रुपए 10 रुपए वहीं ये हर क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध करवाएं है. नीतीश की सरकार ने मोटा रकम अरबों रुपया लूटने का काम किया है.
अंशु झा की रिपोर्ट