जमुई से राजद के विधायक विजय प्रकाश ने कहा की जमुई जिला के बरहट प्रखंड अंतर्गत करवाखाप लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 24 लाख का योजना है जोकि J.E रणवीर सिंह EXECUTIVE इंजीनियर शिवकुमार के अंतर्गत कार्य हो रहा है इसमें लूट लूट मचा रखा है जोकि J.E OR EXECUTIVE इंजीनियर के मिलीभगत से अपनी निजी ठेकेदारों को दिया गया है इसका एडवांस पेमेंट पूर्व में ही कर दिया गया 60% पेमेंट पूर्व में ही कर दिया जाता है लघु सिंचाई योजना में करोड़ों का लूट किया गया है J.E OR EXECUTIVE इंजीनियर पर F.I.R किया जाए,बता दे की विधायक विजय प्रकाश लगातार अपने प्रखंड अंतर्गत काम कर लोंगो को जागरूक करने में लगे है.