PATNA: विधान मंडल में मॉनसून सत्र के पांचवे और अंतिम दिन विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर झमाझम आरोपो की बारिश कर दी। सदन के अंदर और बाहर अलग अळग दलों ने अलग अळग मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिस की।
राजद विधायकों ने भी खूब प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आरोप लगाए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राजद विधायक मुकेश रौशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरीके से पीएमसीएच फर्जी डिग्री धारी सुपरिटेंडेंट बैठे हुए हैं। पिछली बार भी सदन में यह मामला आया था।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था उनको हटाएंगे लेकिन आज तक उनको नहीं हटाया गया। लगातार जिस तरीके से देख रहे हैं सरकारी सामान की खरीद की करोड़ों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। पीएमसीएच में आय व्यय में घोटाला हुआ है और वहां बीएमआईसीएल में महाप्रबंधक हैं। उनकी 10 गुना संपत्ति बढ़ी हुई है। 5 करोड़ रुपए का मकान है।
हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र के घर से चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि कैस में मिली है। यदि स्वास्थ्य विभाग के माननीय मंत्री की संपत्ति की जांच होगी तो तब पता चलेगा की अरबों में उनके यहां रुपए मिलेंगे।
हम लोग मांग करते हैं कि सरकार से की अविलंब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करते हुए और उनकी संपत्ति की जांच कराई जाए। जो स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ है corona घोटाला corona के टाइम में करोड़ों करोड़ों रुपए का corona घोटाला हुआ है।
जहां एक तरफ मरीज दवा के अभाव में इलाज के लिए दम तोड़ रहे थे। वहां मंगल पांडे ऐश-मौज कर रहे थे। कोरोना के समय घर से नहीं निकल रहे थे स्वास्थ्य मंत्री।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट।