PATNA :बाबा बागेश्वर के पटना आने के बाद एक तरफ राजद के नेता विरोध कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर राजद की विधायिका और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बाबा की शरण में पहुंच गई है। जहां कल भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह आधी रात में बाबा से मिलने पहुंची। लेकिन उनके साथ – साथ अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मौके पर मौजूद थी।
आपको बता दें मौके पर मौजूद अनंत सिंह की पत्नी बाबा के सामने हाथ जोड़ बैठी हुई है और सबसे पीछे वाली लाइन में बैठकर बाबा की शरण में अपनी गुहार लगा रही है। साथ ही गुहार लगा रही है कि हमारे पति अनंत सिंह जेल से छोड़ दिया जाए। यहां काफी दिनों से अनंत सिंह जेल में बंद है। इसको लेकर बाबा के सामने प्रार्थना करते हुए नजर आ रही है।
वही आपको बता दें कि एक तरफ तेजस्वी यादव को भी बाबा को मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन तेजस्वी ने उनका आमंत्रण ठुकराया दिया था। वही दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने भी उनका विरोध किया। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी बाबा को कहा था कि ये बाबा है क्या ? लेकिन दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी की विधायिका नीलम देवी बाबा के शरण में पहुंचकर गुहार लगाने लगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट