द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर का माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. यहां राजद विधायक भाई विरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सारावगी के बीच शराबबंदी को लेकर बहस हो गई. इस बहस का परिणाम यह हुआ कि भाई विरेंद्र पूरी तरह से आगबबूला हो गए और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक को कई भद्दी भद्दी गालियां दी. वहीं यहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आए. इस दौरान राजद विधायक ने संजय सारावगी को मिलावट की पैदाइश बताते हुए कहा कई प्रकार की भद्दी भद्दी गालियां दी. उन्होंने कहा कि वह तेल में मिलावट करके बेचने के काम करते हैं, वह क्या बात करेंगे.
आप की जगह ‘तुम’ कहे जाने पर भड़के
बताया जा रहा है कि भाई वीरेंद्र व संजय सारावगी के बीच शराबबंदी को लेकर बहस हो रही थी. इस दौरान संजय सारावगी ने उन्हें आप कहने की जगह तुम कहना शुरू कर दिया, जिसके बाद भाई वीरेंद्र पूरी तरह से भड़क गए और अपना आपा खोते हुए गालियां देनी शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोग संजय सारावगी को दूर लेकर जाने की कोशिश करते नजर आए. वहीं कुछ लोग भाई वीरेंद्र को शांत कराने की कोशिश करते रहे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट