कोरोना संकट में जनप्रतिनिधियों के सामने जनता के बीच रहने की बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में जहां तहां नेता जी से सवालों की बौछार करने वालों की कमी नहीं रहती. ऐसे में लॉकडाउन के बढ़ती तारीख ने मजबूरन जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में जाने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन दरभंगा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो हैरान करने वाली है. मामला दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राजद के हरे रंग में रंगे टैंकर पर बड़े-बड़े अक्षरों में राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम के साथ नारा लिखा गया है – ‘सिद्दीकी ने ठाना है, नोवेल कोरोना कोविड 19 को हराना है’. वीडियो देखने से पता चलता है कि इस टैंकर को राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी ने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के काम पर लगाया था.
विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाइज करने निकले विधायक जी के इस टैंकर को तुमौल ग्राम पंचायत के लोगों ने जब इस टैंकर को रोक कर जांच पड़ताल की तो विधायक जी की पोल-पट्टी खुल गई. जब ड्राईवर से पूछा गया कि वो किस काम के लिए ये टैंकर लेकर निकला है तो ड्राईवर ने विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की बात कही. लेकिन टैंकर के टायरों में कीचड़ लगा देख लोगों को शक हुआ तो टैंकर में सेनेटाइज के लिए इस्तेमाल की जा रही घोल को बाल्टी में निकाला गया तो पता चला की टैंक में पानी भरा हुआ है. जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया. इसके बाद तो कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया.
हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की विरोधियों की साजिश है. वहीं अलीनगर के बीजेपी नेता नवीन चौधरी ने इस मामले में सिद्धकी को आड़े हाथों लिया है. नवीन चौधरी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है साथ ही लिखा है कि टैंकर में पोखर का पानी भरकर विधानसभा को सेनेटाइज करने की कला सिद्धकी जी कहां से लाये पता नहीं. सिद्धकी जी जनता को मुर्ख समझते हैं. जनता जागरूक है वह सब समझती है.