रोहतास: डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने रोहतास के एसपी और डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोनों अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजद विधायक ने रोहतास के एसपी और डीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। फतेह बहादुर ने जिले में चल रहे अवैध कारोबारों को संरक्षण देने का डीएम और एसपी पर संगीन आरोप लगाए हैं।
राजद विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए रोहतास के डीएम और एसपी पर हमला किया है और लिखा है कि रोहतास जिले में भ्रष्टाचार की जड़ डीएम-एसपी हैं। इनके संरक्षक में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं।
बता दें कि रोहतास जिला सोन नदी के किनारे मिलने वाले बालू के अवैध कारोबार के लिए चर्चित रहा है। पहले से ही आर्थिक अपराध इकाई की रोहतास के अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है। साथ ही पूर्व के कई तात्कालिक एसडीएम और एसडीपीओ पर गाज गिर चुकी है।
राजद विधायक ने डेहरी के नील कोठी इलाके में एक होटल में चल रहे के मामले को लेकर भी स्थानीय प्रशासन की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से अधिक बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया और मामले में एक आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से काफी आहत हैं तथा मामले को लेकर सरकार को भी अवगत कराएं हैं।