जमुई : राजद विधायक विजय प्रकाश ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश भारी अनियमितता देख भड़क गए. ऑन स्पॉट सरकार पर साधा निशाना साधते हुए मीडिया से बात करते हुए बताया कि सात निश्चय योजना में राज्य सरकार 24000 करोड़ की लूट खसोट की है.
जमुई ग्रामीणों की शिकायत पर आज जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश प्रखंड अंतर्गत लखनपुर गांव के वार्ड नंबर-4 में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नाली निर्माण का कार्य चल रहा था. लोगों ने ईंट को हाथ से ही तोड़ रहे थे और साथ ही मसलकर दिखा रहे थे. कार्य में अनियमितता को देखते हुए विधायक बिफड़ पड़े. ऑन सपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत सचिव को बुलाया गया. सभी ने मीडिया के कैमरे के सामने माना कि कार्य में बड़ा घोटाला है. मानक के अनुसार मटेरियल नहीं है.
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सात निश्चय योजना मैं मुख्यमंत्री ने लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया है. 24000 करोड रुपए अपने पैकेट में भरने का जो कुकृत्य किया है. आज सभी के सामने आ गया है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन के सरकार में यहीं सब हो रहे हैं. यही है नीतीश का न्याय के साथ विकास. चारों तरफ लूट मची है. अविलंब जमुई जिला में सात निश्चय योजना अविलंब से चल रहे हैं.
सरकार से मांग है कि सभी कार्य को बंद करें और पूरे स्थल जांच कराएं. अन्यथा हम मानेंगे कि पूरा राज्य सरकार और जिला का पदाधिकारी मिलकर यह कुकृत्य कर रहे हैं. इससे यहीं कहा जा सकता है कि पूरे जिला के एक-एक पंचायत में सात निश्चय योजना में करोड़ों का लूट मचा हुआ है.
अमित कौशिक की रिपोर्ट