PATNA :राजधानी में होली के बाद पहला विधानसभा सत्र आज चल है। जिसमें लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला काफी गर्म रहा है। इतना ही नहीं लालू परिवार पर केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन को लेकर आरजेडी मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए बोले ,बिहार में सीबीआई और ईडी पर रोक लगाएं।
इसके साथ ही उनका कहना है कि ,केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका को राज्य में सीमित करें , क्योंकि आरजेडी चीफ लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही इनके कई करीबी लोगों के यहां सीबीआई और ईडी से सख्ती से छापेमारी किया. इस कारण वे उन एजेंसियों को बिहार में आने से रोकने के लिए कानून की मांग कर रहे हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट