मनेर : बिहार में पंचायत चुनाव के कुछ महीने अभी बाकी है और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए नाच गाने के साथ खाने-पीने का इंतजाम की शुरुआत अभी से ही कर दी है. पटना के मनेर प्रखंड स्थित पंचायत के खासपुर गांव में सरकारी गाइडलाइन और अनलॉक की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
वर्तमान मुखिया प्रियंका कुमारी के पति सह राजद के जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला के द्वारा चुनाव में फिर से सत्ता पाने के लिए बार-बालाओं का डांस आयोजन किया गया था. इस डांस में खुद मुखिया के पति सह राजद नेता अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर ठुमके लगाते नजर आए. डांस का कार्यक्रम बीते दिन यानी 15 अगस्त को वोटरों को लुभाने के लिए किया किया गया था इस दौरान मुखिया पति के द्वारा बालाओं से अश्लील गानों का डांस कराया गया और नोट की गड्डी उड़ाए गए, जो तस्वीरों सामने आई है उनमें बने बैनर के मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान राजद के विधायक भाई बिरेंद्र और राजद के जिला उपाध्यक्ष देव मुनि यादव का नाम भी शामिल है.
जिसके बाद मुखिया के पति सह राजद के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा बाल बालाओं के डांस के दौरान नोटों की गद्दी उड़ाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसे लेकर पूरे मनेर और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना है सोशल डिस्टेंसिंग और अनलॉक का असर बालओं के डांस के दौरान लोगों के ऊपर देखने को नहीं मिला. लोग पूरी तरह से बार बालाओं का डांस देखते नजर आए. किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. स्थानीय प्रशासन भी इस कार्यक्रम पर किसी तरह की कार्रवाई करते नजर नहीं आए जिसे लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
सुबह से लेकर शाम तक बाल बालाओं का डांस होता रहा लेकिन पुलिस प्रशासन झांकने तक नहीं आया बिना परमिट डांस कार्यक्रम पूरा दिन चला लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली. इस बाबत मुखिया पति और राजद के जिला उपाध्यक्ष से पूछा गया तो वह खुलकर इस नाच गाना का विकास का रास्ता बताते हैं. इस संबंध में मनीष थाना अध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार की रिपोर्ट