द एचडी न्यूज डेस्क : राजद नेता श्याम रजक ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी जिस तरह से इस चक्काजाम की बात कर रहे है कि बिहार में चक्का जाम का असर नहीं दिखा. उसी पर पलटवार करते हुए राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को चक्का जाम नहीं दिखेगा. क्योंकि दवा की दुकान पर हो कपड़ा की दुकान पर बैठ रहे हैं. इंसान को दर्द का नहीं समझ पाएंगे. अगर किसान के दर्द को समझना है सुशील कुमार मोदी को किसान के खेतों में जाना होगा और काम करना होगा. तब जाकर किसान के दर्द को समझ पाएंगे.
रूपेश हत्याकांड पर श्याम रजक का कहना है कि बिहार में लगातार क्राइम का जो ग्राफ बढ़ते जा रहा है. प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रही है. बिहार में हर जगह हर जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. जो स्टेफनी बाबू यानी नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री है और इनके ऊपर दबाव है. जिसके कारण प्रशासन भी गंभीरता से मामले को नहीं ले रही है. नीतीश कुमार से सत्ता नहीं संभल रहा है तो सत्ता को त्याग दें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट