PATNA: पटना पुलिस की गश्ती कितनी सुस्त है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर से बाहर स्कूल बस पर बच्चों को पहुंचाने गए राजद नेता के घर चोर घुसकर मोबाईल और कैस लेकर फरार हो जाते हैं। घटना राजधानी पटना में मोबाइल चोर गैंग सक्रिय हो गए है। ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र की है। बाल किशुनगंज इलाके में युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजित सिंह कुशवाहा का निवास स्थान है।
आज सुबह घर से 3 मोबाइल और 10 हजार नगद रुपयों की चोरी हो गई। चोरी के बारदात के बाद राजद नेता ने बताया कि सुबह अपने बच्चे को लेकर स्कूल छोड़ने गए थे। इसी बीच मौका देखकर एक युवक घर मे दाखिल हुआ और 3 मोबाइल व 10 हजार नगद रुपयों की चोरी कर चलते बना। उन्होंने बताया कि मेरे घर से चोरी करने के बाद युवक बगल के मकान और कमेटी हॉल में घुसा वहां भी चोरी की गई।
चोरी करने वाले युवक की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। राजद नेता अजित सिंह कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि दिनदहाड़े चोरी की वारदात को रोका जा सके।
पटना सिटी से अनिल की रिपोर्ट