द एचडी न्यूज डेस्क : संत गुरु रविदास जी की जयंती समारोह पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के द्वारा तेजस्वी आवास पोलो रोड में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने दीप जलाकर किया.
वहीं कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री एव दलित नेता शिवचंद्र राम ने किया. वहीं तमाम विधायक और राजद नेताओं ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको याद किया. वहीं तेजस्वी यादव ने लालू यादव के सेहत को लेकर नाराजगी जाहिर की. वहीं बिहार और देश से फासिस्ट ताकतों को रोकने पर जोर दिया.
तेजस्वी यादव ने अपने पिता को लेकर कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत पहले काफी खराब थी. किडनी की वजह से लालू प्रसाद यादव काफी लंबे समय से त्रस्त है. इस बीच तेजस्वी यादव ने लालू यादव की तबीयत से जुड़ी बातें पत्रकारों को बताएं.
तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव की वीकली रिपोर्ट आती है. सबसे बड़ी समस्या किडनी की है और साथ ही साथ इंफेक्शन भी थोड़ा सा बड़ा हुआ है. फिलहाल दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. तेजस्वी ने कहा है कि उम्मीद है जल्द से जल्द लालू प्रसाद यादव स्वस्थ हो जाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट