द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने लालू प्रसाद यादव को कोर्ट द्वारा सजा मिलने पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार के रवैए पर भी सवाल खड़ा किया है. श्याम रजक ने कहा कि देश के 2300 सौ करोड़ रुपए के घोटाले को केंद्र सरकार लंदन भेजने का काम करती है, लेकिन लालू प्रसाद जैसे निर्दोष को फंसाने का काम करती है. दलितों के बड़े नेता जीतन राम मांझी ने जिस तरह से लालू प्रसाद यादव के प्रति संवेदना जताई है. यह लोगों को भी समझने की जरूरत है. लालू यादव बिल्कुल निर्दोष हैं.
वहीं उन्होंने विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि ज्यादातर लोग राजद समर्थक पंचायत चुनाव में जीतकर आये हैं. इसलिए हमारी जीत होगी. एनडीए हताशा के कारण अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर रहा है. एनडीए में कुर्सी की मारामारी है, फेविकोल से कुर्सी को चिपकाकर लोग बैठे हुए है. जनता सब कुछ देख रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट