कटिहार : बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद नेता निर्मल बबुना को घर घुसकर बाइक सवारों ने कई गोली मारी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. कटिहार के सालमारी ओपी क्षेत्र में वारदात हुई. निर्मल बबुना इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सूचना पर मृतक के घर पुलिस पहुंची थी.
पुलिस का कहना है कि घर में खून से लथपथ पड़ा था. स्थानीय चिकित्सक ने कहा कि कटिहार ले जाइए. मृतक के शरीर में कई हिस्सों पर गोलियों के निशान है. शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में हो रहा है. परिजनों ने कहा कि घर में घुसकर अज्ञातों ने 15 गोली मारी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद नेता की मौत पर आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीट कर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय नीतीश जी, क्या आपकी संवेदना मर चुकी है? सत्ता संरक्षित और संपोषित हत्यारों ने तांडव मचा रखा है. आपके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि इत्मीनान से नाचते हुए वो एक-एक आदमी पर 27 गोलियां दागते है क्योंकि वो जानते है उन्हें बचाने वाला पटना में बैठा है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट