द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जिस तरह से अफसरशाही हावी है. उसको लेकर विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष के लोग ने भी सवाल खड़े किए थे. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के जो खास अधिकारी हैं उसी को अपने कैबिनेट में शामिल करते हैं. उस कैबिनेट का नाम सुपर कैबिनेट बताते हैं.
साथ ही साथ जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञान की कमी है, वह पढ़ते लिखते नहीं है, यहीं वह वजह है कि आज बिहार जो है वह बदहाल स्थिति में है. 17 साल से नीतीश कुमार की सरकार है. ऐसे में इसके बावजूद भी उन्हें विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से भीख मांगनी पड़ती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट