PATNA :देश में H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) को लेकर बढ़ी चिंता के बीच हाल में सरकार ने इस वायरस से कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक मौत की पुष्टि की. इसके अलावा इस वायरस को लेकर आरजेडी कार्यालय के नोटिस, आरजेडी कार्यालय के बाहर चिपका दिया गया है।
इसके साथ ही अपने नेताओं से आग्रह किया गया कि, जो लोग कार्यालय में प्रवेश करें तो मास्क लगाकर अंदर प्रवेश करें।H3n2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते हैं। साथ ही नाक बहना या नाक बंद होना, गले में खराश ,सिर दर्द ,शरीर में दर्द ,बुखार ,ठंड लगना, थकान ,सांस फूलना और दस्त उल्टी ये तमाम लक्षण है ऐसे यह बीमारी लगातार इंडिया में बढ़ते चला जा रहा है।
बता दें कि , दो लोगों की मौत के बाद अब बिहार में भी अलॉट है। हालांकि इसको लेकर विशेषज्ञो का कहना है कि, एच3एन2 से बचाव के लिए निगरानी और एहतियाती उपायों की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक घबराहट का कोई कारण नहीं है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट