द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजद एक्शन मोड में आ गई है. तीन बड़े नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए सस्पेंड किया है. राजद चुनाव में हार के बाद तिलमिलाई हुई है. विधानसभा चुनाव के बाद राजद को स्पीकर पद में हार का सामना करना पड़ा है.

RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिह के निर्देशानुसार और हरसिद्धि विधानसभा के पूर्व आरजेडी विधायक प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र बिहारी की अनुशंसा पर हरसिद्धि प्रखंड अध्यक्ष मोहन लाल सहनी, आरजेडी युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव और तुरकौलिया प्रखंड अध्यक्ष राजदेव यादव को पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. सूत्रों की माने तो बिहार चुनाव में हार के बाद आरजेडी उन तमाम नेताओं पर एक्शन ले रही है जो चुनाव में पार्टी विरोधी काम कर रहे थे.
