बोकारो : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज अपना 24वां स्थापना दिवस अनोखे अंदाज में मना रही है. देशभर में पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की बोकारो इकाई ने साइकिल रैली निकाली. रैली के पूर्व नयामोड के बिरसा मुंडा चौक पर राजद नेताओं ने भगवान बिरसा को माल्यार्पण किया गया.
इसके बाद साइकिल रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए सेक्टर-9 पहुंचा जहां रैली का समापन हुआ. राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनता की उपेक्षा की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार सत्ता में आई आज उसे ही भूल गई. जनता सबकुछ जान चुकी हैं इसबार इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. राजद ने आज स्थापना दिवस भी मनाया.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट