द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का आज 28वां स्थापना दिवस है. राजधानी पटना में बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज साइकिल रैली शुरू की. उनके साथ बड़े भाई तेजप्रताप यादव और सीतामढ़ी से सुरसंड से MLA अबु दुजाना सहित कई राजद कार्यकर्ता ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया. तेजस्वी और तेजप्रताप साइकिल चलाकर पार्टी कार्यालय पहुंचें. पार्टी ऑफिस पहुंचकर स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. देश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदेश भर में साइकिल रैली निकाली गई.
वहीं बेगूसराय में आरजेडी के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम समेत अन्य महंगाई के खिलाफ रविवार को बखरी विधायक उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार का जमकर विरोध किया. यह जुलूस सर्वप्रथम कोरियामा पंचायत के मुखिया रामतनिक प्रसाद यादव के घर के समीप से निकाली गई जो पगुराहा, बड़ी केवाल, छोटी केवाल, मथबा, भूईधारा, पार्वतीपुर, सकरा, रजौर, मनिकपुर, गढबरकुरबा समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए गढ़पुरा चौक पहुंचा. इस दौरान मोटरसाइकिल को ठेला पर लादकर बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के दामों का अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया.
वहीं मोदी तेरी मनमानी नहीं चलेगी, देश के प्रधानमंत्री हाय हाय, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद समेत विभिन्न तरह का नारा आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया जा रहा था. इधर विधायक उपेंद्र पासवान बताया कि देश में बेरोजगारी और महंगाई दोनों चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहा गया था कि हम देश के हर एक युवाओं तक रोजगार पहुंचाएंगे. यह घोषणा यहां के युवाओं के लिए छलावा साबित हो रहा है. साइकिल जुलूस कार्यक्रम में आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अनिता चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राम रूप महतो, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरेराम महतो, कोरियामा मुखिया रामतनुक प्रसाद यादव, रजौर पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश यादव विनोद कुमार यादव, वीरेंद्र मालाकार, छात्र राजद नेता विकास कुमार विक्की समय बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता मौजूद थे.
आपको बता दें कि भारत मे पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज सीतामढ़ी मे राजद ने साइकिल रैली निकाली युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने साइकिल रैली निकालकर सरकार का विरोध किया. जिस प्रकार से देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बेतहाशा बढ़ रही है. उस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों ने साइकिल मार्च में हिस्सा लिया.
पूर्व में ही राजद के स्थापना दिवस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी राजद कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि पांच तारीख को अपने-अपने क्षेत्र में भव्य साइकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था. जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है उस पर अंकुश लगाया जा सके. इसी को लेकर सुरसंड प्रखंड के परसा में साइकिल रैली प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण यादव तथा पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में निकाली गई. साइकिल रेली प्रथा से चौक तक आई. इस दौरान सैकड़ों लोग लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पेट्रोल डीजल की कीमतें भारत सरकार कम करें इसकी भी अपील कर रहे थे.
वहीं मधुबनी जिला के जयनगर में युवा राजद जयनगर के द्वारा आज पांच जुलाई को पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई. देश में लगातार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में हो रही लगातार और बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ रविवार को युवा राजद जयनगर के द्वारा युवा राजद जयनगर के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में वाटर वेज चौक से एक विशाल साइकिल रैली निकाली गई जो भेलवा चौक, मेन रोड और शाहिद चौक होते हुए स्टेशन रोड पूर्व नगर पंचायत कार्यालय के पास समाप्त हुई. रैली को प्रदेश महासचिव प्रदीप प्रभाकर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया एवं स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल की सवारी की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव प्रदीप प्रभाकर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों पर मंहगाई थोप रही है.
युवा राजद नेता सचिन चौधरी ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ती है तो इससे सभी जरूरी चीजों की कीमतों में इजाफा होता है. किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ता है, लेकिन केंद्र सरकार को सिर्फ अपने राजस्व को बढ़ाने से मतलब है, उसे गरीब की कोई फिक्र नहीं है. इस साइकिल रैली में प्रदेश महासचिव प्रदीप प्रभाकर, युवा राजद अध्यक्ष अमित कुमार, युवा राजद नेता सचिन चौधरी, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद जाकिर, प्रिंस कुमार रोहिता, कृष्णा कुमार, अभिषेक कुमार, आलोक कुमार और आशुतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पप्पू कुमार पूर्वे, जीवेश तरुण और आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट