पटना : चुनाव से ठीक पहले राजद का कुनबा बिखरने लगा है. पार्टी के पांच विधायकों ने राजद का साथ छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है. पार्टी इस झटके से उबर पाती उससे ठीक पहले एक और बड़ा झटका राजद को लगा है. पार्टी में लालू यादव के बाद सबसे वरीय नेता माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है।
रघुवंश सिंह की नाराजगी के पीछ एक बड़ी वजह बतायी जा रही है. रघुवंश प्रसाद ने पूर्व सांसद रामा सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने की कवायद से नाराज होकर यह फैसला लिया है. उन्होंने साफ तौर पर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ”पार्टी को नरक बना दिया है, हर संकट में लालू का साथ दिए, पैसे लेकर टिकट बेचना मुझे बर्दाश्त नहीं,। जाहिर है यह बयान राजद की मुश्किलें बढ़ा सकता है.