द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया है. बिहार विधान सभा चुनाव के पहले राजद को यह बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को तोड़ने में जदयू सांसद ललन सिंह की बड़ी भूमिका रही है.