द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक करीब घंटे भर हुई. मुलाकात के बाद श्याम रजक ने कहा कि हम चिराग पासवान से मिलने आए थे. हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो स्थितियां चिराग पासवान के साथ दिल्ली में हुई. वह गलत है किस तरीके से अपमान किया गया. रामविलास पासवान गरीबों के मसीहा थे. इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले समय में दोनों युवा नेता एक साथ हो सकते हैं. उस पर भी उन्होंने कहा कि समय आने पर सब चीजें साफ हो जाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट