रांची : झारखंड के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला किया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के भोजपुरी भाषा के समर्थन में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सूर्य सिंह बेसरा ने आज राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव को चुनौती देता हूं. कल उन्होंने जो कहा कि जो भोजपुरी का विरोध करेगा मैं उसका विरोध करूंगा, मैं आज उन्हें चुनौती देने आया हूं.
पूर्व विधायक ने आगे कहा कि भोजपुरी बिहार की भाषा है, बिहार में पहले भोजपुरी को भाषा का दर्जा दिलवाने का काम करें, झारखंड की चिंता करना छोड़ दें. लालू यादव को मंगलवार आने वाले अपने चारा घोटाला से संबंधित फैसले की चिंता करने की जरूरत है, उन्हें जेल हो गया या बेल ये तो कल ही पता चलेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट