द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में सिंबल बांटने का काम जारी है. इसी सिलसिले में राजद ने रविवार को तीसरे चरण की सीटों पर उम्मीदवारों को बांटने का काम किया है. समस्तीपुर के हसनपुर से तेजप्रताप यादव को सिंबल देने के बाद आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद को भी सिंबल दिया गया है.
आपको बता दें कि लवली आनंद रविवार को सिंबल लेने के लिए पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंची थी, जहां उन्हें राबड़ी देवी ने सिंबल दिया. पार्टी ने उऩ्हें सहरसा से चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं, राजद ने शिवहर सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन-लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह से राजद ने मां-बेटे को इस बार टिकट दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही लवली आनंद राबड़ी आवास पर राजद में शामिल हुई थी. लवली आनंद को सिंबल देने के वक्त पार्टी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.