रांची: प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने आज देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में साइकिल रैली निकाली. यह रैली राजधानी के अलर्ट का चौक से निकाली गई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि आज लोगों के पास खाने को रोटी नहीं है लेकिन केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के समय गरीबों को राहत दिया जाना चाहिए था लेकिन इसके उलट केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा इजाफा कर लोगों पर बोझ डाल रही है। इससे महंगाई बढ़ेगी जिसका असर देश की गरीब जनता पर पड़ेगा।