द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रतिनिधिमंडल आज अभी थोड़ी देर पहले राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सहरसा ,बेगूसराय और दरभंगा से हमें फीडबैक मिली की हमारे पार्टी के विरोध में वहां के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. जिसकी शिकायत करने हम निर्वाचन आयोग पहुंचे. वहीं उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और लोकतांत्रिक तरीके से सभी प्रक्रिया चलेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट