द एचडी न्यूज डेस्क : गोपालगंज हत्याकांड मामले में बिहार की सियासत रंग में है. आज सुबह से ही राबड़ी आवास पर राजद विधायकों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन पुलिस प्रशासन ने राबड़ी आवास से आगे राजद के काफिले को नहीं निकलने दिया. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने राजद के प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिलने की मांग रखी. अनुमति मिलने के बाद तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे.
इस बाबत तेज प्रताप यादव ने विस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है कि गोपालगंज नरसंहार में जदयू के कुख्यात विधायक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमलोग गोपालगंज जा रहे थे, नहीं जाने दिया गया. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के साथ विस अध्यक्ष महोदय से मिलकर उस हत्यारे विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और विषेश सत्र बुलाकर बिहार में हो रहे अपराध पर चर्चा की मांग की.
आपको बता दे कि तेजस्वी यादव आज अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाना चाहते थे लेकिन पटना प्रशासन ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद राबड़ी आवास के बार हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बैठकर राबड़ी आवास से बाहर निकलने लगे लेकिन प्रशासन ने उनकी गाड़ी गेट पर ही रोक दी. जिसके बाद राजद विधायकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.