रांची : झारखंड की राजधानी रांची में भी आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाली जाने वाली जुलूस को प्रशासन ने रोका. पुलिस ने एक साथ राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष गौरी शंकर यादव को गिरफ्तार किया.
इस मौके पर झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विभिन्न कार्यक्रम किए जाने थे. जिनमें टमटम रैली, बैलगाड़ी रैली और साइकिल रैली लेकिन कोरोना के वजह इन सभी कार्यक्रमों को स्थागित कर दिया गया. प्रदेश कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने स्थापना दिवस के मौके पर केक काटा और नए आगंतुक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार राज्य में धारा 144 लागू हुई है. स्थापना दिवस पर हमारा काम था कि स्थापना दिवस के कार्यर्क्रम कर साईकल रैली निकलाना. 144 लागू होने के कारण हमलोग साइकल रैली व गरीबों के बीच भोजन वितरण नहीं कर सकें. मौके पर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हुई वृद्धि को लेकर उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा.
गौरी रानी की रिपोर्ट