मुंगेर : जिले में राजद की करारी हार के बाद राजद के प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुंगेर से एक आवेदन के माध्यम से पुनः मतगणना कराने की मांग की. राजद के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में छोटी केलवाड़ी स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया. जिसमें 165 मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी भी मौजूद थे.
इस मौके पर 165 मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी ने पत्रकारों से कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सदर खगेश चन्द्र झा के द्वारा लोकतन्त्र में मुंगेर की जनता के मताधिकार का हनन किया गया है. दूसरे प्रत्याशी को एकतरफा जिताने के लिए कार्यवाई की गई है. जिसके लिए हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाऐंगे और उस पदाधिकारी पर भी धोखाधड़ी का मुकदमा चलवाएंगे.
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी आईटी सेल के इंजीनियर रोहित मणि ने कहा कि निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सदर खगेशचन्द्र झा ने प्रत्यासी विशेष को जिताने के लिए चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की है. या यूं साफ लफ्ज़ो में कहे कि चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई है. इंजीनियर रोहित मणि ने मतगणना को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सदर खगेशचन्द्र झा पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए है. मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग व जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुंगेर से पुनः मतगणना कराने की मांग की है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट