द एचडी न्यूज डेस्क : पुलिस विधेयक बिल को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. जहां एक तरफ तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को निर्लज्ज कुमार की संज्ञा दे रहे हैं. वहीं उनके कार्यकर्ताओं में भी इस बिल के विरोध में काफी रोष व्याप्त है.
उन्होंने आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस बीच कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने योग्य था. उनका स्पष्ट कहना है कि जबतक कल के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारी बिहार की जनता से माफी नही मांगते ये प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.