द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन कहर में राजद बिहार सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए रोज हमला कर रही है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव श्रमिक मजदूरों को लेकर केंद्र, बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर ट्वीट के माध्यम से जबरदस्त भड़ास निकाल रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर राजद पटना में बस के माध्यम से भेजने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने ट्वीट कर सरकार से पूछा कि क्या ज़रूरतमंदों, ग़रीबों और श्रमिकों को भोजन कराना अपराध है? बिहार सरकार और प्रशासन क्यों नहीं भोजनालय संचालित करते? हम जनसेवा के उद्देश्य से यह कार्य कर रहे है इसमें आपत्ति किस बात की? बिहार सरकार की ऐसी निम्नस्तरीय और संकीर्ण राजनीति से ज़रूरतमंदों का नुक़सान है. देर रात्रि राजद द्वारा यूपी-बिहार सीमा पर प्रवासी श्रमिक भाईयों के लिए संचालित भोजनालय को सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन बलपूर्वक उजाड़ने की धमकी देने लगा. सरकार का ऐसा अमानवीय रुख़ क्यों?
हमारे द्वारा श्रमिकों और गरीबों के लिए चलाए जा रहे भोजनालय को उखाड़ने के लिए देर रात बिहार सरकार ने अधिकारी भेजें. अगर गरीबों को भोजन खिलाना राजनीति है तो आप भी करिए ना ऐसी राजनीति? BJP-JDU खाली कागजी कारवाई और ज़ुबानी खर्च से ही गरीबों का पेट भर रहे है. लालू रसोई और तेजस्वी भोजनालय में 24 घंटे श्रमिक भाईयों के लिए भोजन की व्यवस्था है. देर रात्रि तक पार्टी कार्यकर्ता प्रवासी भाईयों की भोजन इत्यादि सेवा में हाज़िर है.
तेज सरकार तेजस्वी सरकार की टीम लगातार लालू रसोई के माध्यम से प्रवासी मजदूरों और बिहार में भुख से बिलख रहे गरीबों को भोजन-पानी मुहैया करा रही है. कोटि-कोटि धन्यवाद. राजद के कार्यकर्ताओं का. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी स्वास्थ्य रहें. आपलोगों के जज़्बे को सलाम है.