द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर बड़ी से लेकर छोटी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. जदयू, भाजपा, कांग्रेस, हम और राजद ने अपने पहले चरण के उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर रखी गई है. राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होना है. आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी अपने पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी थोड़ी देर पहले कर दी है. राजद पहले चरण में 71 में से 42 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. बाकी सीटों पर उसके सहयोगी दल लड़ रहे हैं.
राजद के 42 उम्मीदवारों की सूची
