शेखपुरा : केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ शेखपुरा के राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने आज जिला मुख्यालय के सामने किसानगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस संगोष्ठी में शेखपुरा के नवनिर्वाचित विधायक विजय कुमार सम्राट भी शामिल रहे. राजद नेताओं ने अपने सम्बोधन में इस नए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की अपील किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और देश के किसानों के साथ छल किया जा रहा है. भाजपा ने अपनी मनमानी कर नोटबंदी और जीएसटी लागू किया जिसका दुष्परिणाम आज तक देश की जनता भुगत रही है. पूरे देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. राजद नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बोला कि देश को चंद पूंजीपतियों के हाथ में बेचने को है.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट