पटना : हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा राजद विधायक से पार्टी चलाने के लिए जो पैसे मांगे जा रहे हैं. वास्तव में वह बिहार के व्यापारियों, डॉक्टरों, उद्योगपतियों और होटल कारोबारियों से मांगे जाने थे. पर बिहार की जनता ने भय और जंगलराज के खिलाफ वोट देकर खुद को इन सब से बचा लिया. अब जो साथ है वह भुगत रहा है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राजद जंगलराज की सरकार में बिहार के लोगों से पैसा मांगा जाता था. राजद के शासनकाल में बिहार की स्थिति क्या थी, यह किसी से छिपी हुई नहीं है जब सूबे के डाक्टर और व्यापारी पलायन को मजबूर हो गए थे हर तरफ़ भय और ख़ौफ़ का माहौल था उस समय को सोच मन में डर का माहौल आज भी उत्पन्न हो जाता है.

दानिश ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन सरकार जब से बिहार में चल रही है पैसा उगाही करने वालों की धंधा बंद हो गई है. इसलिए अब राजद अपने विधायकों से ही पैसा वसूली की परंपरा को आगे भी बरकरार रखना चाहती है. बिहार की जनता ने सूझबूझ के साथ अपना मतदान किया और वह अपने आप को नीतीश कुमार के हाथों सुरक्षित करने का जो निर्णय लिया यही बिहार की जनता की जीत है.