द एचडी न्यूज डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अचानक एक बड़ा मोड़ आ गया है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा दी. रविवार रात दर्ज हुई इस FIR में रिया चक्रवर्ती पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है.
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही थी. मुंबई में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसलिए यह केस पटना में दर्ज कराया गया.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सुशांत की मौत से चार महीने पहले उनके पिता ने बांद्रा पुलिस के डीसीपी से रिया चक्रवर्ती को लेकर शिकायत की थी. इसमें उन्होंने रिया द्वारा सुशांत को परेशान करने की जानकारी दी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
इस क्राइम के लिए रिया ने लंबी प्लानिंग की थी
विकास ने यह भी आरोप लगाया कि रिया, सुशांत के माइंड पर कंट्रोल कर रही थी और वह उनके परिवार से अभिनेता की बात नहीं करवाती थी. उसने पूरे परिवार को सुशांत से अलग कर दिया था. इस घटना के पीछे रिया की लंबी प्लानिंग थी. वह सारी मेडिकल फाइल लेकर चली गई थी. जब सुशांत अकेलापन महसूस कर रहे थे, तब रिया ने उनका फोन ब्लॉक कर दिया था.
मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी एफआईआर
विकास ने साफ किया कि सुशांत के परिवार को एफआईआर दर्ज कराने में डेढ़ महीने इसलिए लगे, क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इस जांच को दूसरी दिशा में ले जा रही है.
परिवार चाहता था कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे
यह भी कहा कि पटना में जब हम एफआईआर दर्ज कराने गए तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में परेशानी थी. हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे. विकास सिंह ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. इशारों में उन्होंने यह कहा कि यह केस उनके निर्देश पर ही दर्ज हुआ है.
बिहार पुलिस ने नहीं दिया रिया को पूछताछ का नोटिस
मामले में पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी ने कहा- एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किनसे पूछताछ होगी. सुशांत के पिता ने जिनका भी नाम दिया, उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी को भी पूछताछ का नोटिस नहीं दिया गया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है. इसके साथ पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. परिजन के साथ ही एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीबीआई से कराने की मांग की.