उत्तर बिहार में शनिवार को नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। बाढ़ से दर्जनों गांव घिरे रहे। दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के बिरने गांव के पास बागमती का पश्चिमी जमींदारी बांध टूट गया। इससे सदर प्रखंड क्षेत्र में पानी फैल गया। लोग तेज जलधारा को रोकने में जुटे थे। शुक्रवार को केवटी प्रखंड के करजापïट्टी में भी जमींदारी बांध टूट गया था। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर नौवें दिन भी ट्रेन परिचालन बंद रहा। बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें पूर्वी चंपारण, मधुबनी और दरभंगा के एक -एक लोग हैं।