बिहार में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश का दौर लगातार जारी है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के अधिकतर जिलों में अगले 30 जून तक तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश की वजह से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने भी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर बिहार के करीब कई जिलों को अलर्ट पर रखा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी और सीमांचल का इलाका खतरे की जद में आ गया है.
